चाकुलिया.
खेलो झारखंड के तहत चाकुलिया में में 9 व 10 सितंबर को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता हुई. केदारनाथ झुनझुनवाला उवि और मनोहर लाल प्लस टू उवि के मैदान में विभिन्न खेल स्पर्धाएं हुईं. इसमें चाकुलिया प्रखंड के विद्यालयों से विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थी शामिल हुए. खेल का उद्घाटन चाकुलिया प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित खेल शिक्षक राम स्वरूप यादव ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल अंडर 19 बालक वर्ग में मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय प्रथम रहा. अंडर-19 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चाकुलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वालीबॉल अंडर 19 बालक वर्ग में मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय प्रथम रहा. खो-खो में अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोहलडांगा ने प्राप्त किया. अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चाकुलिया ने प्राप्त किया. कबड्डी अंडर 19 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय मनोहर लाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चाकुलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. खेलो झारखंड प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षक शिव शंकर पोलाई, सुनील कुमार सिंह, कातु सोरेन ,परशुराम हेंब्रम, लोकेश साधु, कृष्ण पद महतो,विश्वजीत गिरी, मृणाल कर, मानस महतो, सुखेंदु महतो, शिक्षिका पदमा कुमारी महतो, सुष्मिता दलाई ,विद्यावती किस्कू,खेल शिक्षक गौतम मंडल, देव विश्वास, सुदीप कुंभकार, बुलबुल एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

