मुसाबनी. मुसाबनी थाना क्षेत्र की पूर्वी बादिया पंचायत स्थित बलियागोड़ा निवासी भूतेश ग्वाला (48) की दायीं नहर में नहाने के क्रम में डूब गया. जानकारी के अनुसार, भूतेश सोमवार की दोपहर नहाने के लिए मुख्य दायीं नहर (गालूडीह बराज से गुड़ाबांदा होते हुए ओडिशा जाती है) में गया था. नहाने के क्रम में सीढ़ी पर उसका पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. परिवार वालों ने देर शाम को घटना की सूचना मुसाबनी थाना को दी. थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने उसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली थी. अंधेरा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम ने अपने अभियान को स्थगित किया. थाना प्रभारी के अनुसार, बुधवार की सुबह फिर से तलाश की जायेगी. एनडीआरएफ के जवान मंगलवार को दिन भर नहर में उतर कर युवक की तलाश में जुटे रहे. दायीं नहर में पानी का बहाव तेज है. ऐसे में संभव है कि युवक बहकर देवली के समीप शंख नदी में चला गया होगा. वहां साइफन में फंस गया होगा. साइफन की बरसों से साफ-सफाई नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, युवक पहले जमशेदपुर में रहता था. पिछले कुछ समय से वह अपने गांव बलियागोड़ा में आकर रह रहा है. परिवार में उसकी मां व भाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

