10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पंडाल से दो निकास द्वार बनायें, पानी व बालू की व्यवस्था रखें

दुर्गा पूजा को लेकर घाटशिला फायर स्टेशन ने सभी पूजा समितियों को विशेष अग्निसुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किया है.

घाटशिला.

दुर्गा पूजा को लेकर घाटशिला फायर स्टेशन ने सभी पूजा समितियों को विशेष अग्निसुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किया है. फायर स्टेशन प्रभारी रामाशीष राम ने बताया कि पंडालों के निर्माण और संचालन में अग्नि सुरक्षात्मक उपायों का पालन अनिवार्य होगा. पंडाल का प्रवेश द्वार गुफानुमा या घुमावदार न बनायें. सभी निकास द्वार की ऊंचाई कम से कम 2.1 मीटर व चौड़ाई 1.25 मीटर होनी चाहिए. प्रत्येक पंडाल में कम से कम दो निकास द्वार की व्यवस्था हो. पंडाल में इस्तेमाल कपड़े को फायर रिटार्डेंट सॉल्यूशन में डूबोकर प्रयोग करें. फायर स्टेशन ने स्पष्ट किया कि पंडाल के पास अग्निशमन वाहनों के पहुंचने के लिए पर्याप्त रास्ता छोड़ा जाये.

विद्युत व्यवस्था केवल लाइसेंसी ठेकेदार से करायी जाय. सभी वायरिंग पीवीसी कंड्यूट में ले जायें. हाइलोजन बल्ब ज्वलनशील वस्तुओं से कम से कम एक मीटर की दूरी पर लगायें. प्रत्येक पंडाल में कम से कम 9 लीटर क्षमता वाले 2 वाटर सीओटू सिलिंडर और 4 मोटे कंबल की व्यवस्था अनिवार्य होगा. पंडाल परिसर में पर्याप्त पानी और बालू की व्यवस्था रहे. पंडाल के आसपास आतिशबाजी नहीं करने की अपील की. फायर स्टेशन अधिकारी ने पूजा समितियों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम या घाटशिला फायर स्टेशन (मोबाइल नं. 9296793961) को तत्काल सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel