14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : लुगू मुर्मू ने झारखंड आंदोलन को दी नयी दिशा : संजीव सरदार

जादूगोड़ा. 15वीं पुण्यतिथि पर आंदोलनकारी को दी गयी श्रद्धांजलि

जादूगोड़ा. पोटका के भाटिन गांव में झारखंड आंदोलन के प्रखर सेनानी लुगू मुर्मू की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने लुगू मुर्मू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि लुगू मुर्मू ने झारखंड राज्य की मांग को आवाज देने में अहम योगदान दिया. विधायक ने कहा कि लुगू मुर्मू ने अपने संघर्ष, त्याग और समर्पण से झारखंड आंदोलन को नयी दिशा दी. उन्होंने झारखंड को अलग राज्य के रूप में मान्यता दिलाने में अग्रणी भूमिका निभायी. विधायक ने लुगू मुर्मू के परिवार से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा भी जताया. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने बताया कि लुगू मुर्मू ने हमेशा समाज के वंचित वर्ग, मजदूरों और आदिवासियों की आवाज को बुलंद किया. उनके विचार आज भी झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित विभिन्न जनसंगठनों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिशु सरकार ने किया. अंत में सभी ने संकल्प लिया कि लुगू मुर्मू के आदर्शों और संघर्ष की राह पर चलकर झारखंड के विकास और सम्मान के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. मौके पर झामुमो नेता सुधीर सोरेन, बुद्धेश्वर सरदार, रमेश सोरेन, विद्यासागर दास, धरनी दास, रामो सोरेन, सुकरमुनी मुर्मू, फूलो सोरेन, फागू मुर्मू, हितेश भगत समेत अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.

फुटबाॅल प्रतियोगिता का विधायक ने किया शुभारंभ

लुगू मुर्मू रेजिडेंशियल प्राइवेट स्कूल एवं बीएसकेएमडब्ल्यूएस, भाटिन की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और किक मारकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. विधायक संजीव सरदार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का प्रतीक है. साथ ही उन्होंने आयोजनकर्ताओं की सराहना की कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel