घाटशिला. घाटशिला स्थित बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. इसमें सात विद्यालयों के 96 छात्र-छात्राओं ने संस्कृति बोध परियोजना, अंग्रेज़ी और संस्कृत विषय पर भाग लिया. अंग्रेजी विषय में चाकुलिया विद्यालय के पाखी महतो, मनीष दास, रीमा महतो तथा शिशु व बाल वर्ग में संदीप महतो, मोहित दास, शुभंकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. किशोर वर्ग में घाटशिला विद्यालय की वैष्णवी पांडे, दीपिका गिरि, अध्या रानी टीम विजेता रही. संस्कृत विषय में कोकपाड़ा व घाटशिला विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में बहरागोड़ा और खंडामौदा विद्यालयों के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को मंच पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. विद्यालय परिवार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में ज्ञान-विकास, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

