15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्व व वन तस्कर तालसा-कुदादा जंगल में लगा रहे आग

इन दिनों जंगलों में अगलगी की समस्या बढ़ गयी है. असामाजिक तत्व व वन तस्कर चोरी छिपे जंगल में आग लगा रहे हैं. ताकि वे जंगल से सूखी लकड़ी ले जा सके.

सदाबहार जंगल जलकर हो रहा नष्ट

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.

जमशेदपुर प्रखंड के केरुवाडुंगरी पंचायत क्षेत्र के तालसा-कुदादा जंगल में असामाजिक तत्वों द्वारा हर दिन आग लगा दी जा रही है. जंगल में आग लगने से जंगल नष्ट हो रहे हैं. दिन में तेज हवा के कारण ग्राम वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को आग बुझाने में परेशानी हो रही है. आग से जंगल व वन्यजीव प्रभावित हो रहे हैं. अगलगी की घटना से परेशान ग्राम वन सुरक्षा समिति ने पहाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते में सूचनापट्ट लगाकर लोगों को आग नहीं लगाने की चेतावनी दी है. बावजूद इसके जंगल में अगलगी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

ग्रामीणों ने सुबह-शाम गश्ती करने का लिया है फैसला

तालसा-कुदादा पहाड़ी से सटे विभिन्न गांव के प्रमुख व ग्राम वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने जंगल को असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए सामूहिक बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि वे हर दिन सुबह-शाम एक टीम बनाकर पहाड़ी में गश्ती करेंगे. जंगल में आग लगाते हुए पकड़े जाने पर दंडित भी करेंगे.

वन तस्कर व असामाजिक तत्व जंगल में लगा रहे आग

तालसा गांव के माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने बताया कि वन तस्करों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा जंगलों में आग लगा दी जा रही है. पहाड़ी से सटे तालसा, तुरामडीह, कुदादा, भुरीडीह, बाहरडाडी व भीतरडाडी गांव के लोग लंबे समय से जंगल बचाने का काम कर रहे हैं. इसकी बदौलत ही जंगल हरा भरा दिख रहा है. जंगल में वन-जंगल को काटना पूर्णत: मना है. लेकिन वन तस्कर चोरी छिपे वन-जंगल को काट रहे हैं. ग्रामवासी उनकी घेराबंदी कर रहे हैं.

एक सप्ताह पूर्व जंगल में लगी थी भीषण आग

एक सप्ताह पूर्व जंगल में भीषण आग लग गयी थी. इसमें कई छोटे-बड़े पेड़ जलकर राख हो गये. लगातार चार दिनों की मशक्कत के बाद तालसा, तुरामडीह व बाहरदाड़ी के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया था. आग को काबू करने में पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेन हेंब्रम, माझी बाबा दुर्गाचरण हेंब्रम, नायके बाबा हबीराम मुर्मू, सनातन हेंब्रम, रामचंद्र टुडू, सनातन सोरेन, पांडु मुर्मू, दुर्गा हांसदा, बासु मुर्मू समेत अन्य महिला-पुरुष ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें