8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ग्रामीण महिलाओं की तकदीर बदल रहा जेएसएलपीएस

घाटशिला : बाघुड़िया आजीविका महिला संकुल संगठन को मिली राष्ट्रीय पहचान

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया आजीविका महिला संकुल संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया है. बीते 21 नवंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एसएचजी फेडरेशन एंड एफपीओ में संगठन को सेकेंड बेस्ट एसएचजी फेडरेशन (ईस्ट) का सम्मान मिला. ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्ट बैंकिंग लेन-देन, ऋण प्रबंधन और महिला सशक्तीकरण में सराहनीय कार्य के लिए अध्यक्ष संजू गोप व सचिव भवानी सिंह के नेतृत्व वाली टीम को सम्मानित किया. सम्मेलन में झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

पूर्व मंत्री रामदास सोरेन की भूमिका अहम

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन का महिला समूहों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने बाघुड़िया संकुल के विकास के लिए विशेष पहल की. जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों ने बताया कि झारखंड सरकार के सहयोग और रामदास सोरेन के सतत प्रयासों का परिणाम है. वहीं प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू भी महिला समूहों के साथ जमीनी स्तर पर लगातार सक्रिय हैं. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू दो कार्यकाल से महिला समूहों से जुड़ी हैं. बीडीओ यूनिका शर्मा की भूमिका सराहनीय है.

प्रखंड की महिला समूहों को बैंकों से पांच करोड़ ऋण मिले

जेएसएलपीएस से घाटशिला प्रखंड में करीब 5 करोड़ रुपये का बैंक ऋण महिला समूहों को उपलब्ध कराया गया है. लगभग 350 महिलाओं को बर्तन दुकान, किराना, ज्वेलरी, पत्तल निर्माण, खेती और पशुपालन जैसे कार्यों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel