19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : कृष्णा महतो को दी गयी श्रद्धांजलि

गालूडीह में झारखंड आंदोलनकारी कृष्णा महतो का शुक्रवार को 17वां शहादत दिवस मनाया गया

गालूडीह. गालूडीह में झारखंड आंदोलनकारी कृष्णा महतो का शुक्रवार को 17वां शहादत दिवस मनाया गया. महुलिया स्थित उनके आवास पर झामुमो नेताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो नेताओं ने कृष्णा महतो के पार्टी में योगदान को याद किया. झामुमो के पूर्व जिला सचिव लालटू महतो ने कृष्णा महतो राज्य के आंदोलन में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श हमेशा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. ज्ञात हो कि 22 अगस्त 2008 को नक्सलियों ने सरेशाम गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क पर महुलिया के पास ही गोली मार कर कृष्णा महतो की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने कृष्णा महतो पर पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाया था. कृष्णा महतो का पैतृक गांव पीड्राबांद है. कुछ साल बाद विधायक रहते रामदास सोरेन के प्रयास से उनकी पत्नी बुलूरानी महतो को सरकारी नौकरी मिली और मुआवजा भी मिला. श्रद्धांजलि सभा में झामुमो नेता लालटू महतो, दुर्गा चरण मुर्मू, जगदीश भकत, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, बबलू हुसैन, मंटू महतो, हीरा सिंह, सोमेन मिश्रा, रतन महतो, निर्मल चक्रवर्ती, अवनी महतो, सिप्पू शर्मा, बादल किस्कू, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel