घाटशिला.
घाटशिला उपचुनाव में शुक्रवार का दिन पूरी तरह से चुनावी संग्राम में तब्दील होने जा रहा है. मुख्य मुकाबले में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक ही दिन, यानी 17 अक्तूबर को नामांकन करने की घोषणा कर दी है. नामांकन से पहले दोनों दल शक्ति प्रदर्शन के तहत विशाल जनसभा और जुलूस निकालकर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनायेंगे.जनसभा में सीएम, मंत्री, पूर्व सीएम व पूर्व मंत्री होंगे शामिल
झामुमो की ओर से दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में जनसभा आयोजित की गयी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसद शामिल होंगे. वहीं, भाजपा की ओर से मऊभंडार मैदान में विशाल जनसभा होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कई अन्य वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक शिरकत करेंगे.
नामांकन से पहले जुलूस, अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचेगा हुजूम
दोनों दलों की जनसभाओं के बाद समर्थकों और कार्यकर्ताओं का काफिला जुलूस की शक्ल में घाटशिला अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचेगा. यहां दोपहर 3 बजे से पहले तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. यह महज नामांकन नहीं, बल्कि दोनों दलों के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच भी होगा.भीड़ जुटाने को लेकर दोनों दलों की जोरदार तैयारी
पिछले दो दिनों से दोनों दल प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को जुटाने, वाहनों की व्यवस्था, झंडा-बैनर और ढोल-धमसे के साथ जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. अलग-अलग इलाकों से झंडों से लैस जुलूस जनसभाओं में पहुंचेंगे. इसके बाद सड़कों पर हरा और भगवा झंडों का मेला लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

