चाकुलिया.
चाकुलिया में 30 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड का सबसे बड़ा इकोलॉजिकल पार्क लगभग तैयार है. इसके उद्घाटन की तैयारियां वन विभाग तेजी से कर रहा है. गुरुवार को आरसीसीएफ स्मिता पंकज और डीएफओ सबा आलम अंसारी ने स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने पार्क के हर हिस्से की बारीकी से जायजा लिया. अधूरे कार्यों को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया. स्वीमिंग पूल का निरीक्षण करते हुए स्मिता पंकज ने कहा कि यह पार्क का अहम हिस्सा है. इसकी गहराई, जल स्वच्छता, शौचालय व्यवस्था, सजावट और पौधरोपण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने पूल संचालन से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. वन अधिकारियों ने बताया कि पार्क का उद्घाटन झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों करने की योजना है. हालांकि, घाटशिला उपचुनाव के चलते लागू आचार संहिता के कारण तिथि में परिवर्तन संभव है. इसके बावजूद, विभाग ने संकेत दिया है कि पार्क का उद्घाटन नवंबर महीने में किया जायेगा.183 एकड़ में फैला है पार्क, विधायक बोले- पर्यटन स्थल बनायेंगे
इकोलॉजिकल पार्क चाकुलिया स्थित काकड़ीशोल, पुरनापानी और अमलागोड़ा मौजा के लगभग 75 हेक्टेयर (183 एकड़) भूभाग में है. पार्क के लिए पहल स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने की थी. विधायक समीर मोहंती ने कहा कि उनका प्रयास है कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया और बहरागोड़ा में ऐसी योजनाओं लायें कि देश के कोने-कोने से लोग पहुंच सकें. पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात विधायक ने कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

