9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के 300 गांव बनेंगे फाइव स्टार मॉडल, जानें क्या होगा इसका फायदा

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के 300 गांवों को 31 मार्च 2025 तक फाइव स्टार बनाया जाएगा. इसके तहत शहर की तरह सुदूर गांवों में भी मौलिक और विशिष्ट सुविधाएं मिलेंगी.

जमशेदपुर, कुमार आनंद : अब कोल्हान के गांव भी फाइव स्टार मॉडल बनेंगे. सवच्छ भारत मिशन ग्रामीण- 2 फेज के तहत शहर की तजमा पर सुदूर गांवों के हर घर को सवच्छ और मौलिक सुविधायुक्त बनाया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले के 300 गांवों को 31 मार्च, 2025 तक फाइव स्टार मॉडल वाला गांव बनाया जायेगा. इस सरकारी पहल से ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार के साथ आने वाली पीढ़ियों को शहर की तरह सुदूर गांवों में भी मौलिक और विशिष्ट सुविधाएं मिलेंगी.

गांव के हर व्यक्ति को बनाया जाएगा जिम्मेदार और जागरूक

इसके लिए सवच्छता के प्रति गांव के हर व्यक्ति को जागरूक और जिम्मेदार बनाया जायेगा, ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के साथ परिवारों को हर दिन सवच्छता के विभिन्न आयामों को व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. जिले के सभी 11 प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त करने के साथ-साथ कुल सात अलग-अलग घटकों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन कामों को प्रखंड स्तर पर विभागीय पदाधिकारी की टीम की निगरानी में तेजी से किया जा रहा है.

पूर्वी सिंहभूम की खबरें यहां पढ़ें

जिले के 19,333 घरों में बनेंगे शौचालय

पूर्वी सिंहभूम के 11 प्रखंडों के 300 गांवों के 19,333 घरों में शौचालय बनाये जायेंगे, इसमें सबसे ज्यादा पोटका प्रखंड में 4189, बहरागोड़ा में 3509, घाटशिला में 2140, चाकुलिया में 1234, धालभूमगढ़ 1090, डुमरिया में 985, गोलमुरी सह जुगसलाई में 1323, मुसाबनी में 1600, पटमदा में 1231, बोड़ाम प्रखंड में 1059 व गुड़ाबांदा में 973 शौचालय बनाये जायेंगे.

Also Read: चतरा के पूर्व सांसद ने जिस गांव को लिया था गोद, वहां के ग्रामीण क्यों कर रहे जमीन समाधि सत्याग्रह?

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel