Jamshedpur Double Murder: जमशेदपुर-पूर्वी सिंहभूम जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी के तामोलिया कालाधोरा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे की तवा से मारकर हत्या कर दी. आरोपी का नाम सुकराम मुंडा है. मृतकों में रविवारी (25 वर्ष) और गोलू मुंडा (5 वर्ष) शामिल हैं. कपाली थाना की पुलिस ने आरोपी सुकराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे की है. सुकराम मुंडा मूल रूप से खरसांवा जिले के सीलपींदा गांव का रहने वाला है. वह अपने परिवार के साथ कपाली के तामोलिया कालाधोरा गांव में किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी रेजा का काम करती थी.
नशे में तवे से पत्नी और बेटे की गर्दन पर किया वार
घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि सुकराम और रविवारी दोनों नशे के आदी थे. नशे की हालत में अक्सर दोनों झगड़ा करते थे. पुलिस ने बताया कि सुकराम पिछले दो दिनों से ज्यादा नशापान कर रहा था. इस वजह से ठीक से खाया भी नहीं था. एक दिन पहले दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. सोमवार की सुबह करीब 5.30 बजे सुकराम सो कर उठा और रविवारी को खाना बनाने को कहा. उसने दो-तीन बार पत्नी को जगाया और बोला कि कुछ खाना बनाओ, बहुत भूख लगी है. मगर रविवारी नहीं उठी. गुस्से में चूल्हा के पास रखे तवे को उठाकर सुकराम ने रविवारी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी गर्दन कट गयी. इसके बाद उसने सिर और चेहरे पर भी तवे से वार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद सुकराम ने पत्नी के पास सो रहे पांच साल के बेटे की गर्दन और चेहरे पर भी लोहे के तवे से वार किया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी.
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
पति-पत्नी के झगड़े को सुनकर आसपास के लोगों ने कपाली थाने को सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस जब घर के अंदर गयी तो देखा कि रविवारी और पांच साल का बच्चा मृत पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने सुकराम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुकराम के भाई और उसकी पत्नी ने बताया कि नशा करने के बाद सुकराम अक्सर लड़ाई करता था. वे लोग मजदूरी करने के लिए खरसावां से तामोलिया कपाली में आकर किराया के मकान में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: Video: झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, नक्सली डंप ध्वस्त, गोला-बारूद बरामद