गालूडीह. जमशेदजी टाटा की जयंती पर गालूडीह के चोड़िंदा निवासी युवा कलाकार सुमन गोप ने दो रुपये के सिक्के पर जमशेदजी टाटा की तस्वीर बना डाली. सुमन गोप ने कहा कि वह पेंटिंग और आकर्षक कलाकृतियां भी गढ़ते हैं. पहली बार सिक्के पर मिनिएचर पेंटिंग बनायी है. वह भी जमशेदजी टाटा की. इससे वह काफी खुश है. उनके पिता सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं. सुमन ने अपनी प्रतिभा को गरीबी के बोझ तले दम तोड़ने नहीं दिया. जो सामान लोग फेंक देते हैं, उसी से वह एक से बढ़कर एक कलाकृतियां गढ़ रहा है.
रद्दी कागज से गढ़ता है कलाकृति
सुमन गोप अद्भुत कलाकार है. वह पश्चिम बंगाल में गमछा से मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा बना चुका है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उसकी सराहना कर चुकी हैं. वह पेड़ की जड़ और रद्दी कागज से मां सरस्वती की आकर्षक मूर्तियां भी बनाता है. वह हाल में पेड़ के जड़ से ओलंपिक में भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की कलाकृति गढ़ी थी. सुमन गोप पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम कला प्रदर्शनी में कला गढ़ने की बारीकियों को सीखा है.
पिता सब्जी बेचकर चलाते हैं परिवार
सुमन गोप के पिता पूर्णचंद्र गोप लोकल ट्रेन से सब्जी लेकर जमशेदपुर बेचने जाते हैं. वहां हाट-बाजार में सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं. सुमन गोप गरीबी में पला बढ़ा है. पिता के काम में हाथ बंटाते हैं, पर अपनी कला नहीं छोड़ते. उसके हाथों में अद्भुत जादू है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है