23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घटिया कार्य बता जयपुर-मधुपुर सड़क निर्माण रोका

विभागीय अधिकारी आकर जांच करेंगे, फिर निर्माण शुरू करने देंगे

चाकुलिया. चाकुलिया की बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत स्थित लाउबेड़ा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर विरोध किया. ग्रामीणों ने काम रोकवा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक विभागीय अधिकारी पहुंचकर सही जानकारी नहीं देंगे, तब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं होने देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक काम में लापरवाही बरत रहा है. निर्माण स्थल पर योजना बोर्ड तक नहीं लगा है. परियोजना के संबंध में जानकारी नहीं है. जमीन खुदाई कर डस्ट और पत्थर भरने के बजाय सीधे पुरानी सड़क पर डस्ट और थोड़ा पत्थर डालकर काम किया जा रहा है. मिश्रण में डस्ट की मात्रा अधिक और पत्थर की मात्रा कम है. सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य दशरथ मांडी, बैद्यनाथ मुंडा, गणेश मांडी, बुधराई टुडू, अजीत मुंडा, दासो हांसदा, चांदराय सोरेन, विश्वनाथ मांडी और अर्जुन मांडी ने विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कितनी दूर पीसीसी और कितनी दूरी कालीकरण होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. पंचायत प्रतिनिधियों को संवेदक ने अबतक लिखित नहीं दी है.

दो दिनों में जांच कर होगी आवश्यक कार्रवाई : जेइ

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लापरवाही व घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर संवेदक के खिलाफ शिकायत की है. इसके बाद कनीय अभियंता अमित ठाकुर ने दो दिनों में स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

प्राक्कलन के मुताबिक हो रहा काम : दिवेश दुबे

संवेदक क्रिएशन कंपनी के दिवेश दुबे परियोजना के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि काम प्राक्कलन के मुताबिक हो रहा है. निर्माण कार्य स्वीकृत योजना व तकनीकी गाइडलाइन से हो रहा है. जयपुर से मधुपुर तक लगभग 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel