17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जय श्री श्याम के जयकारे से गूंज उठा जादूगोड़ा

जादूगोड़ा. श्याम महोत्सव पर निशान यात्रा निकली

जादूगोड़ा. यूरेनियम नगरी जादूगोड़ा में श्याम भक्त मंडल की ओर से आयोजित अष्टम श्याम ज्योत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को भव्य और आकर्षक निशान यात्रा निकाली गयी. इस दौरान पूरा क्षेत्र “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा. सुबह करीब 9 बजे मोड़ चौक स्थित शिव मंदिर से निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ. गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच सैकड़ों श्याम भक्त नाचते-गाते अग्रसेन भवन पहुंचे. बाबा श्याम को भव्य रूप से सजे रथ पर विराजमान किया गया था. यात्रा का धार्मिक नेतृत्व टाटानगर के पुजारी रामजी शर्मा ने किया.

श्रद्धालुओं ने निशान की पूजा कर बाबा को समर्पित किया

मुख्य यजमान के रूप में सुशील अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा अग्रवाल ने बाबा की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने निशान की पूजा कर बाबा को समर्पित किया. निशान में केसरी, लाल, नीला, सफेद और पीले रंग के झंडों के साथ नारियल और मोरछड़ी लगाई गई थी, जो भक्तों की अटूट श्रद्धा का प्रतीक रही.

भजन संध्या और श्याम रसोइ का आयोजन

शाम में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. कोलकाता के विकास झा और जमशेदपुर के महावीर अग्रवाल ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, श्याम भक्त मंडल की ओर से श्याम रसोइ का आयोजन हुआ, जिसमें बाबा को 56 भोग अर्पित किये गये. ज्योत महोत्सव में मुख्य यजमान के रूप में अमित अग्रवाल सह धर्मपत्नी, गणेश साहू सह धर्मपत्नी व मनीष अग्रवाल सह धर्मपत्नी शामिल रहे.आयोजन को सफल बनाने में जय नारायण गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सज्जन खेमका, अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, गणेश साहू, संतोष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्तों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel