16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अच्छा शिक्षक बनने के लिए बेहतर इंसान होना जरूरी : डॉ सुब्रतो विश्वास

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में इंडक्शन मीट का आयोजन

गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में बुधवार को इंडक्शन मीट कार्यक्रम “उमंग, सपने सच होने का ” हुआ. मुख्य अतिथि कॉलेज के चेयरमैन सुब्रतो कुमार विश्वास, डॉयरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी, प्रिंसिपल डॉ बसंत कुमार पंडित, श्रेया विश्वास व शिक्षकों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रिंसिपल डॉ बसंत कुमार पंडित ने शिक्षकों का परिचय कराया. विद्यार्थियों को कॉलेज के नियम के बारे में बताया. मौके पर चेयरमैन ने कहा कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है. महाविद्यालय कई वर्षों से शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन और नवाचार में लगातार नये मानक स्थापित कर रहा है. प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दो साल में आप बेहतर शिक्षक बनकर कॉलेज का नाम रौशन करेंगे. साईं ट्रस्ट के डायरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी ने कहा कि हमारा महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर संचालित होता है. 3जी 17- नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये :

बीएड संकाय के सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. संचालन प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने किया. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सुंदरम प्रियदर्शी, राजेश्वर वर्मा, अनूप कुमार ठाकुर, जितेंद्र हेंब्रम, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, कुमारी प्रियंका, डॉ अंजू कुमारी, शिवली बाग, नमिता भगत, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel