गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को विधायक समीर मोहंती ने कल्याण विभाग की ओर से संचालित उन्नति का पहिया योजना से 8वीं कक्षा के 274 विद्यार्थियों में साइकिल वितरित की. मौके पर विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. विधायक ने कहा कि योजना का उद्देश्य सुदूरवर्ती इलाकों के छात्रों को स्कूल आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसलिए कल्याण विभाग द्वारा बच्चों में साइकिल वितरित की जा रही है. उन्होंने बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई और मिड डे मील के बारे में जानकारी ली. कहा कि पढ़ाई ही एक ऐसा हथियार है, जो सभी बाधाओं को पार कर सकता है. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे मेहनत करें और इस बीहड़ क्षेत्र का नाम रौशन करें. कल्याण पदाधिकारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड में लगभग 534 साइकिल का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अब तक 294 साइकिल वितरित की गयी हैं. मौके पर जिप सदस्य शिवनाथ मांडी, बीस सूत्री अध्यक्ष सुराई टुडू, असित मिश्रा, विशाल बारीक, शकीला हेंब्रम, बुकाई सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

