घाटशिला/जादूगोड़ा.
घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर बुधवार को जादूगोड़ा स्थित यूसिल भवन परिसर में इंटर स्टेट व इंटर जिला पुलिस-प्रशासन की बैठक हुई. इस दौरान निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए घंटों मंथन हुआ. बैठक की अध्यक्षता कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी. मतदाताओं को निर्भय वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है. सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि अप्रिय घटना न हो. दो किमी से ज्यादा दूरी पर कोई बूथ ना हो, इसका प्रयास किया गया है. कुछ बीहड़ इलाके में दूरी ज्यादा है. वहां के मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.हर संभव मदद करेगी बंगाल पुलिस
पश्चिम बंगाल के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि समन्वय बैठक में बनी रणनीति पर सख्ती से काम करेंगे. सूचना का आदान-प्रदान करेंगे. समन्वय बनाकर काम करेंगे. बंगाल पुलिस सीमावर्ती इलाकों में झारखंड पुलिस की हर स्तर पर सहयोग करेगी. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी, सरायकेला-खरसांवा के डीसी नितिश कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडेय, सरायकेला-खरसांवा के एसपी मुकेश लुणायत, पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, टाटानगर रेल एसपी, पश्चिम बंगाल के आइपीएस आलोक कुमार समेत झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और ओडिशा के मयूरभंज जिले के डीसी/डीएम, एसपी समेत प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

