11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : चंपाई पर व्यक्तिगत टिप्पणी संताल समाज व आंदोलनकारियों का अपमान : चंडीचरण

भाजपा ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को अवसरवादी बताया

घाटशिला. घाटशिला के एक होटल में मंगलवार को प्रेस वार्ता में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के बयान को ओछी राजनीति बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों की राजनीति करती है. व्यक्तिगत टिप्पणी गलत है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर कुणाल ने संताल समाज और झारखंड के आंदोलनकारियों का अपमान किया है. चंपाई सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रहे. उन्होंने अपने संघर्षों से राज्य को पहचान दिलायी. कुणाल वही नेता हैं, जो सत्ता और टिकट के लिए बार-बार दल बदलते रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट का फैसला पार्टी का बोर्ड लेगा.

चंपाई को विरासत में नहीं मिली है राजनीति : सौरभ चक्रवर्ती

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि कुणाल षाड़ंगी का बयान उनकी बौखलाहट और चंपाई सोरेन की लोकप्रियता से उपजे डर को दर्शाता है. चंपाई सोरेन को विरासत में राजनीति नहीं मिली है. उन्होंने जनता के बीच काम कर अपना स्थान बनाया है. झामुमो प्रवक्ता का बयान एक साजिश है, ताकि चंपाई सोरेन और संथाल समाज की साख को कमजोर किया जा सके. जनता सब समझती है. घाटशिला की सड़कों की हालत खराब है. पेयजल की किल्लत है. युवा नशे की चपेट में हैं. इन मुद्दों पर जवाब देने के बजाय झामुमो नेताओं को दूसरों पर कीचड़ उछालने में मजा आता है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, सत्या तिवारी, हेमंत नारायण देव, मनोज प्रताप सिंह, सुबोध सिंह, ब्रजेश सिंह, मंटू सिंह, गौरचंद्र पात्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel