11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : समाज को प्रेरित करते हैं गोपबंधु दास के आदर्श

मऊभंडार में गोपबंधु दास की जयंती मनायी गयी, सोमेश सोरेन हुए शामिल

घाटशिला. समाजसेवी, साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी उत्कलमणि गोपबंधु दास की जयंती पर गुरुवार को मऊभंडार स्थित टुमांगडुंगरी उत्कल एसोसिएशन परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने एसोसिएशन के सदस्यों और झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. बताया गया कि गोपबंधु दास का जन्म 9 अक्तूबर, 1877 को ओडिशा में हुआ था. उन्हें ‘उत्कलमणि’ के नाम से जाना जाता है. वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर विचारक, साहित्यकार और सच्चे देशभक्त थे. उनके नाम पर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विधानसभा में उनकी मूर्तियां स्थापित हैं, जो उनके योगदान की याद दिलाती हैं. उनके आदर्श आज भी समाज को प्रेरित करते हैं. उत्कल एसोसिएशन के सदस्यों की सक्रिय भूमिका की सराहना की. मौके पर जगदीश भगत, कालीपद गोराई, अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, सचिव एसपी प्राराज, कमल दास, प्रताप दास, रवि बारीक, प्रहलाद परिडा, निर्मल करवा, लाल गोप, अनिल जेना, कृष्णा दास, भरत दास, रुद्र मोहंती, आजाद बेहरा, सौरभ बोस, सोनाराम सोरेन, फूलचंद टुडू, दुर्गा मुर्मू आदि उपस्थित थे.

खंडामौदा में गोपबंधु दास को दी गयी श्रद्धांजलि

बरसोल के खंडामौदा गांव में गुरुवार को उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती मनायी गयी. पंडित गोपबंधु दास की मूर्ति पर पूर्व शिक्षक मनोरंजन बेरा के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया. क्लब के सदस्यों ने गोपबंधु की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर विद्याधर बेरा, हरिपद पाल, लक्ष्मण गिरि, रतिकांत सीट, मोतीलाल महापात्र, शशांक शेखर पाल, शुखेंदु बेरा, निर्मल मंडल, सुधांशु महापात्र, श्यामसुंदर बारीक, लंबोदर कुंवर, काशीनाथ बेरा, लक्ष्मी नारायण बेरा, विनायक गिरि, देवाशीष बेरा, प्रशांत बेरा, तपु बेरा, कुमार प्रेमचांद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel