धालभूमगढ़. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के प्रति धालभूमगढ़ के मुस्लिम समुदाय ने दुख व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया है. वहीं, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. शुक्रवार को जामा मस्जिद नरसिंहगढ़ में जुम्मा की नमाज बाद एक शोक सभा की गयी. इसमें पहलगाम के आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. कहा गया कि इस्लाम में निहत्थों की हत्या करना गुनाह है. यह घटना बर्दाश्त के बाहर की बात है. लोगों ने दुआ की, देश में अमन कायम हो. इस जघन्य घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मुस्लिम समाज के लोगों ने घटना के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधी. इस मौके पर चुन्ना अली, इमाम आसिफ जमाल, जावेद खान, खुर्शीद आलम, सलीम अंसारी, शमीम आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

