प्रतिनिधि, चाकुलिया
चाकुलिया-माटिहाना मार्ग पर मानुषमुड़िया आश्रम के समीप सड़क के किनारे स्थित झोपड़ी शराबियों का अड्डा बन गयी है. उक्त झोपड़ी के पास मानुषमुड़िया हाई स्कूल और मानुषमुड़िया आश्रम है. यहां दिन भर युवा शराब पीने में मशगूल रहते हैं. शाम होते ही शराबियों की बहार हो जाती है. देर रात तक शराबी जमे रहते हैं. इसके कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क के किनारे शराबियों का जमावड़ा होने से शाम होते ही महिलाओं का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. लोग हमेशा सहमे रहते हैं. मानुषमुड़िया के एक व्यक्ति ने बताया कि आश्रम और स्कूल के समीप शराब की दुकान खुली है. वहां से युवक शराब लेकर सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में पीना शुरू करते हैं. झोपड़ी के भीतर चारों ओर शराब व बीयर की खाली बोतलें पड़ी हैं. कई बार शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की नौबत तक आ जाती है. समय रहते प्रशासन सचेत नहीं हुआ, तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. यह क्षेत्र बरसोल थाना के अंतर्गत आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

