19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बड़ा भुमरी में हरिनाम संकीर्तन शुरू, निकाली गयी कलश यात्रा

कलश यात्रा में 700 कुंवारी कन्याएं हुईं शामिल

पोटका. पोटका प्रखंड के बड़ा भुमरी में नव जागरण समिति के तत्वावधान में श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ गुरुवार से हुआ. 700 से अधिक कुंवारी कन्याओं द्वारा नोतुन पुखुर (तालाब) से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसके बाद रीति रिवाज के साथ सभी नौ कुंज में हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. 29 मार्च तक चलने वाले श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन में झारखंड, बंगाल एवं ओडिशा की 101 संकीर्तन मंडली भाग ले रही है. इस आयोजन को लेकर बड़ा भुमरी गांव को पूरी तरह से सजाया गया है. पूरा क्षेत्र भक्मिमय हो गया है. कमेटी द्वारा नवकुंज में 100 से अधिक प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया है. नवकुंज मेला के प्रथम दिन कलश यात्रा में बबलू सोरेन, सूरज मंडल, सतीश सरदार, सनत मंडल, पोलटू मंडल समेत दर्जनों लोग पहुंचे. आयोजन को सफल बनाने में ऋषिकेश मंडल, रजनीकांत दास, प्रबीर मंडल, चंचल मंडल, परितोष दास, विश्वजीत मंडल, अमल मंडल, अम्बर मंडल, आदित्य मंडल, सनत मंडल, चंदन मंडल, चंद्रास मंडल समेत समस्त ग्रामवासी योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel