22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : रामचंद्रपुर बस्ती में आधा दर्जन आवास अधूरे, ठंड में ठिठुर रहे सबर

घाटशिला. पहली किस्त की राशि मिलने के बाद नहीं हो रहा काम

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड की रामचंद्रपुर सबर बस्ती में प्रधानमंत्री जनमन, आंबेडकर और अबुआ आवास योजना से स्वीकृत आधा दर्जन आवास अधूरे पड़े है. लाभुकों के खातों में प्रथम किस्त की राशि मिलने के बावजूद निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है. पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी व घाटशिला बीडीओ के निर्देश के बाद पंचायत सचिव और मुखिया आवास पूरा करने में सक्रिय हुए, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ.

बस्ती के समीर सबर ने बताया कि आवास के लिए 40 हजार रुपये की पहली किस्त मिली है. निर्माण महीनों से बंद है. मुखिया की पहल पर आवास बन रहा था. समीर सबर ने कहा कि सीमेंट की लगभग 7 बोरियां कई माह से पड़े-पड़े पत्थर हो चुके हैं. घर का केवल फाउंडेशन बना है. यही हाल मंजूरी सबर, टुणी सुबर, त्रिलोका सबर, सोमवारी सबर, रमणी सबर, फूलमनी सबर समेत आधा दर्जन लाभुकों का है. इनका आवास पूरा नहीं हुआ है.

सबरों के शौचालय उपयोग लायक नहीं

रामचंद्रपुर सबर बस्ती में करीब 30 परिवारों में लगभग 105 लोग रहते हैं. इनके रोजगार का कोई स्थायी साधन नहीं है. गांव के आधा दर्जन से अधिक युवा तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में मजदूरी कर जीविका चलाते हैं. बस्ती में पुराने आवास जर्जर हो चुके हैं. किचन शेड टूट रहे हैं. शौचालय उपयोग योग्य नहीं हैं. झाड़ियां व जंगल से सांप-बिच्छू का खतरा रहता है. आवास अधूरे रहने से ठंड में सबरों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

2020-21 में गुरु सबर का बना आवास, अब जर्जर हो गया

घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित रामचंद्रपुर सबर बस्ती में वर्ष 2020-21 में गुरु सबर को बिरसा आवास स्वीकृत हुआ था. यह योजना 1,31,500 रुपये की थी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आवास का निर्माण कराया गया था. वर्तमान स्थिति बेहद खराब है. आवास की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. घर रहने लायक नहीं बचा है. गुरु सबर की पत्नी सुदड़ी सबर ने बताया कि आवास की दीवारें टूटकर गिर रहीं हैं. तीन शेड टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घर में रहना मुश्किल हो गया है.अधूरे आवासों का निर्माण जल्द होगा. मैं स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण कर चुका हूं. कुछ आवासों का निर्माण जारी है. अधिकारी व कर्मचारी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. जरूरत पड़ने पर जनमन योजना से नये स्तर से आवास निर्माण की दिशा में पहल होगी.

– नागेंद्र पासवान, डीडीसी, पूर्वी सिंहभूम

डीडीसी और घाटशिला के बीडीओ को मामले की जानकारी है. पंचायत सचिव को अधूरे आवासों को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के कारण कार्य बाधित था. अब कार्य में तेज आयेगी. अधूरे आवास को पूरा करने के दिशा में कार्य किया जायेगा.

– बैद्यनाथ मुर्मू, मुखिया, कालचिती पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel