घाटशिला. घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मंगलवार को करियर माइलस्टोन के सहयोग से करियर फेयर का आयोजन हुआ. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद का अवसर प्रदान करना था, ताकि वे अपने करियर की सही दिशा चुन सकें. करियर माइलस्टोन के समन्वयक अधिकारी प्रमोद सिंह समेत देश के 12 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने बताया कि विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, व्यवसाय और चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों से संबंधित कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया और नये अवसरों की जानकारी दी. यह आयोजन विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा तय करने में उपयोगी साबित होगा. शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक ने विद्यार्थियों को अवसर का भरपूर लाभ उठाने और आत्मविश्वास के साथ सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी. वहीं शैक्षिक प्रभारी एसआर दत्ता और सीनियर सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर सुमिता भट्टाचार्य ने कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका निभायी. कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने करियर फेयर में भाग लिया. विद्यार्थियों ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विशेषज्ञों से बातचीत की. अंत में करियर माइलस्टोन से प्राचार्य डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्रबंधिका शोभा गनेरीवाल, विद्यालय करियर काउंसलर जीएस सोखी को सम्मानित किया. मंच का संचालन शिक्षिका लाबोनी चटर्जी और छात्रा सृष्टि शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

