पटमदा.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में युग ऋषि वेदमूर्ति परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनिया माताजी भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को पटमदा बस्ती के हरि मंदिर में एक दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. 351 कुंवारी कन्याओं ने पटमदा बड़ा तालाब से कलश यात्रा निकाल कर मंदिर में घट स्थापित की. इसके बाद गुरुदेव महतो की टीम द्वारा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. घंटों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो सपत्निक बिंदुवाला महतो के साथ शामिल होकर मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. गायत्री परिवार के प्रफुल्ल महतो ने बताया कि इस तरह धार्मिक अनुष्ठान में दूरदराज से भक्त पहुंचे थे. पहली बार इस तरह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने से पूरा गांव भक्तिमय हो गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रफुल्ल महतो, चितरंजन महतो, जयदेव महतो, नागेन्द्र महतो, हिमांशु महतो, दयमंती महतो, भाखड़ु सहिस, दुर्योधन सहिस, शक्ति सिंह, भरत नामता का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

