Ghatsila By Election: बीजेपी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो ने भी घाटशिला उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. बुधवार को झामुमो के केंद्रीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सोमेश सोरेन के नाम पर मुहर लगाया गया. बीजेपी ने भी आज दोपहर को ही चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी सोशल अपने मीडिया हैंडल एक्स पर साझा भी की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज रांची में झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में झामुमो परिवार के कर्मठ साथियों के साथ शामिल हुआ. केंद्रीय समिति की पूर्व की सभी बैठकों में स्मृति शेष दिशोम गुरुजी उपस्थित होते थे एवं उनका हम सबों के बीच होना झामुमो परिवार का संबल था, हमारा साहस था. आज हम गुरुजी के आशीर्वचन नहीं सुन पाए लेकिन उनका निर्देशन, उनका दिखाया रस्ता सदैव हमें संघर्ष पथ पर राह दिखाता रहेगा. आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए घाटशिला के लोगों के दिलों में बसने वाले महान आंदोलनकारी और मेरे अभिभावक स्वरूप स्व रामदास दा के बड़े बेटे, मेहनतकश युवा नेता सोमेश सोरेन को झामुमो ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जैसे रिकॉर्ड जीत के साथ स्व रामदास दा को घाटशिला की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया था, मुझे विश्वास है इस उपचुनाव में भी जनता अपना भरपूर स्नेह और आशीर्वाद देगी.
11 नवंबर को होगी वोटिंग
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक घाटशिला विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी. जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी. सभी कैंडिडेट 21 अक्टूबर तक नोमिनेशन कर सकेंगे. वहीं, उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक नाम अपने नाम वापस ले सकते हैं. पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. उनका निधन 15 अगस्त को हो गया था. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को 22 से अधिक वोटों से हराया था.
Also Read: घाटशिला उपचुनाव के मतदानकर्मियों के लिए सरप्राइज गिफ्ट, पूर्वी सिंहभूम प्रशासन देगा ये खास सुविधा

