ePaper

घाटशिला में CM हेमंत की हुंकार, विपक्ष पर बोला हमला, कहा- व्यापारी पहले पैर पकड़ेंगे फिर गला

3 Nov, 2025 5:37 pm
विज्ञापन
Ghatshila By Election

चुनावी रैली को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन, Pic Credit- Prabhat Khabar

Ghatshila By Election: झामुमो ने घाटशिला विधानसभा में चुनावी अभियान तेज कर दिया है. हेमंत सोरेन और झामुमो के नेताओं ने जनसभाओं में विकास, आदिवासी हक और स्थानीय मुद्दों पर जनता से समर्थन मांगा. JMM को उम्मीद है कि जनता इस बार भी उसे मजबूत समर्थन देगी.

विज्ञापन

Ghatshila By Election, घाटशिला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को झामुमो समर्थित उम्मीदवार एवं स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोरदार चुनावी सभा को संबोधित किया. दोपहर करीब 2:20 बजे वे हेलीकॉप्टर से मुसाबनी स्थित कुईलीसुता मार्शल मैदान पहुंचे, जहां पहले से ही हजारों की भीड़ मौजूद थी. मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

झामुमो आदिवासी-मूलवासियों की पार्टी : हेमंत सोरेन

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक ओर व्यापारियों की जमात है और दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा, जो गरीबों, मजदूरों, आदिवासियों और मूलवासियों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि व्यापारी लोग सिर्फ लेते हैं, देते नहीं हैं. अगर उन्हें जरूरत पड़े तो वह आपका पैर पकड़ लेंगे और काम निकल गया तो गर्दन पकड़ लेंगे.” इसलिए जनता को तय करना है कि व्यापारी वर्ग के साथ जाना है या झामुमो के साथ. यह लड़ाई सिर्फ झारखंड की नहीं, बल्कि पूरे देश में आदिवासी और मूलवासी अस्तित्व की लड़ाई है.

Also Read: झारखंड में चलती मालगाड़ी से फिर चावल की बोरियों की चोरी, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

सभा में कई मंत्री और नेता मौजूद

सभा में परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, सांसद जोबा माझी, झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन, उनकी मां सूरजमनी सोरेन, विधायक संजीव सरदार सहित महागठबंधन के कई मंत्री, सांसद और प्रमुख नेता मौजूद थे.

झामुमो ने रामदास सोरेन के बेटे सोमेश को बनाया है उम्मीदवार

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो ने दिवंगत रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर, भाजपा ने फिर से चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर दांव लगाया है. पिछली बार, वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल सोरेन को झामुमो उम्मीदवार रामदास सोरेन के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: 3 से 8 नवंबर तक चुनावी रणभूमि बनेगा घाटशिला, मैदान में उतरने वाले हैं सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें