गालूडीह.
ठंड की आहट के साथ पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से गालूडीह बराज गुलजार होने लगा है. पिछले दो दिनों से बंगाल के पर्यटक यहां आ रहे हैं. गालूडीह के होटल-लॉज फुल हो गये हैं. वहीं, एक टेलीफिल्म बनाने वाली टीम होटलों में ठहरी है. टीम में 100 से ज्यादा सदस्य हैं. पर्यटक भाड़े पर कार व टेंपो से बराज, माता वैष्णो देवी धाम, प्राचीन रंकिणी मंदिर, सातगुड़ूम, भालोपहाड़ आदि जगहों का सैर-सपाटा कर रहे हैं. बराज में गेट बंद रहने से पानी स्टोर है. इससे यहां के दृश्य पर्यटकों को लुभा रहा है. अधिकांश पर्यटक अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं. यहां प्रमुख पर्यटक स्थल बुरूडीह डैम, गालूडीह बराज, धारागिरी, आमाडुबी, पांच पांडव, विभूति बाबू के धरोहर गौरी कुंज, सुवर्णरेखा नदी, प्राचीन रंकिणी मंदिर हैं. इधर, पर्यटकों के आगमन से टेंपू, रिक्शा, होटल व स्थानीय दुकानों की आमदनी बढ़ती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

