डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के हांड़दा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की चार छात्राएं मलेरिया पॉजिटिव पायी गयी हैं. गुरुवार को बुखार की शिकायत लेकर विद्यालय से छात्राओं को डुमरिया सीएचसी लाया गया. यहां डॉ कल्याण महतो ने छात्राओं का इलाज किया. डॉ कल्याण महतो ने बताया कि सभी छात्राओं को कई दिनों से बुखार की शिकायत है. इन्हें दवा दी जा रही थी. बुखार अगर नहीं छूट रहा है, तो दो तीन दिन में ही सीएचसी लेकर आना चाहिए था. बीमार छात्राओं में दुलारी मुर्मू, मिनती सरदार, छीता सरदार तथा मेहदी मार्डी शामिल हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
मलेरिया पीड़ित बच्चे की तबीयत बिगड़ी, रेफर
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की केंदुआ पंचायत के रायसेनबेड़ा निवासी बुधु सबर के सात वर्षीय पुत्र सोमेश सबर कई दिनों से मलेरिया से ग्रसित था. इलाज के अभाव में उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. इसकी सूचना युवा नेता उदय मुर्मू को मिली, तो उसने त्वरित पहल करते हुए तुरंत 108 पर कॉल कर पीड़ित बच्चे को डुमरिया उपस्वस्थ केंद्र भेजा. डुमरिया सीएचसी में डॉ कल्याण महतो ने उसकी प्रारंभिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

