धालभूमगढ़. चुकरीपाड़ा पंचायत के नौ गांवों में मंगलवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान चला. कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों व विभागीय अधिकारियों की तीन टीमों ने किसानों से संवाद किया. उन्हें कृषि की नयी तकनीक की जानकारी दी. प्रभारी कृषि पदाधिकारी पीयूष कुमार मंडल ने बताया कि टीम में आइसीएआर रांची के तकनीकी अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक डॉ कृष्णा बाड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र दारीसाई के वैज्ञानिक डॉ भूषण प्रसाद, जनसेवक सावना मुर्मू, फसल बीमा एचडीएफसी एग्रो के असित कुमार परिडा, बीटीएम बोधादित्य हांसदा व बीडीओ बबली कुमारी शामिल थे.
पंचायत भवन में बीडीओ के साथ बैठक हुई :
टीम ने पंचायत भवन में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की. कृषि वैज्ञानिक डॉ भूषण प्रसाद ने कहा कि किसान खेती की विधि को थोड़ा परिवर्तन कर उपज बढ़ा सकते हैं. धान के 15 दिनों का बिचड़ा रोपा जाये, इससे उपज में बढ़ोतरी होगी. धान में बाली आने के बाद 5 किलो बीघा की दर से केवल पोटाश खाद का प्रयोग करें. इससे दाना स्वस्थ और पुष्ट होगा.आम के पौधे में ग्राफ्टिंग का तरीका बताया :
कृषि वैज्ञानिक डॉ कृष्णा वाड़ा ने आम के पौधा में ग्राफ्टिंग (कलम) करने का तरीका बताया. इससे एक आम के पौधा से कई वैरायटी के आम का उत्पादन किया जा सकता है. किसानों को वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद) बनाने की विधि बतायी गयी. प्रभारी बीएओ पीयूष मंडल ने केसीसी, मिट्टी जांच, पीडीएमसी, पीएम कुसुम एवं किसान समृद्धि योजना के बारे में बताया विस्तार से जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है