गालूडीह. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 28 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड की बड़ाखुर्शी पंचायत स्थित कुलियाना, दारीसाई और बड़ाखुर्शी गांव में अभियान चला. किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, प्राकृतिक खेती के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर बीएयू रांची के सहायक प्रोफेसर डॉ एनसी गुप्ता, लिली मैक्सिमा, डॉ रविंद्र मोहन मिश्रा, भूषण प्रसाद, एटीएम शशिकला महतो ने किसानों को प्राकृतिक और तकनीक स्तर पर खेती करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी के साथ पशुधन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, कृषि विकास की सरकारी योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड (एसएचसी) में सुझाये गये फसलों के चयन और संतुलित उर्वरकों के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है