गालूडीह.
सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गुरुवार को फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित हुआ. इसके तहत रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की शीतल कुमारी ने बीएड प्रथम सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रश्मि ने द्वितीय सत्र में आधुनिक शिक्षा पर जानकारी दी. प्रथम सत्र में शीतल कुमारी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता का अर्थ है शिक्षा की प्रभावशीलता और दक्षता. यह व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, सामाजिक और आर्थिक अवसरों को बढ़ाने और बेहतर समाज बनाने के लिए सशक्त करती है. नयी शिक्षा नीति 2020 में विद्यालयों व महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया गया है. द्वितीय सत्र में आधुनिक शिक्षा पर रश्मि ने कहा कि वुड डिस्पैच 1854 शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज था. इसमें यूरोपीय शिक्षा को बढ़ावा दिया गया, ताकि भारतीयों को आधुनिक ज्ञान और तकनीक से परिचय कराया जा सके. लंदन विवि की तर्ज पर भारत में भी विश्वविद्यालय स्थापित करने का सुझाव दिया गया, जिससे उच्च शिक्षा का विकास हुआ. मौके पर प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर, सुंदरम प्रियदर्शी, डॉ अरिंदम सिंह, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है