16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : महाविद्यालय की गतिविधियों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखारें : डॉ शैलेंद्र

यामिनीकांत बीएड कॉलेज में नव नामांकित प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह आयोजित

गालूडीह.

सालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में गुरुवार को नव नामांकित प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. इस अवसर पर संस्थान के सचिव नारायण प्रसाद ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन महाविद्यालय में उपस्थित रहकर बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सुनहरे भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया. स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को निखारें. यामिनी कांत कॉलेज के निदेशक डॉ सुमंत सेन व जेकेएम कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स के प्राचार्य डॉ आर श्रीकांतन नायर ने भी सभी नव नामांकित प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर प्रभारी डॉ पूनम कुमारी ने महाविद्यालय के संक्षिप्त इतिहास, विजन, मिशन, मूल्यों व सिलेबस के साथ परीक्षा के विषय में जानकारी दी. डॉ आशा वर्मा ने अनुशासन और वार्षिक क्रियाकलापों को साझा किया. डॉ पूनम कुमारी ने सभी व्याख्याताओं का परिचय व राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर बीएड व डीएलएड (2024-26) के प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन निर्मल व स्नेहा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लखाई मुर्मू ने किया. मौके पर अध्यक्ष कल्याणी महतो, सचिव नारायण प्रसाद, संजू राय, लोकनाथ महतो, डॉ सुमंत सेन, डॉ आर श्री कांतन नायर, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ आशा वर्मा, डॉ पूनम कुमारी, सहायक व्याख्याता श्यामली दत्ता, डॉ नंदन दास, व्याख्याता प्रीति कुमारी, पूनम टुडू, प्रमीत सीट, सुशांति कुमारी, डॉ अन्नू मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel