चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की लोधासोली पंचायत में जंगली हाथियों ने मंगलवार की रात उत्पात मचाया. यहां तीन घरों को तोड़ दिया. खाड़बाधा गांव में पानो गोप के घर की दीवार तोड़ दी. इसके बाद बाहर निकल कर लौकी का मचान तोड़ दिया. संयोग था कि घर में कोई नहीं था. परिवार के सदस्य विवाह समारोह में गये थे. इसके बाद हाथी पांचमाइल में देबू गोप के घर का दरवाजा को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़कर हाथी ने घर में रखे धान और चावल को भी खा गया. दुबराज गोप के घर की खिड़की तोड़कर घर में रखा एक बोरा धान खा गया. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से हाथी को खदेड़ा. सूचना पाकर बुधवार की सुबह वनरक्षी भादू राम सोरेन पहुंचे. प्रभावितों को विभाग से मुआवजा के लिए फॉर्म उपलब्ध कराया. बुधवार की सुबह हाथी एफसीआइ गोदाम परिसर की दीवार तोड़कर भीतर घुस गया. हाथी ने अनाज खाने के लिए गोदाम के दो शटर को तोड़ दिया. इसके बाद गेहूं खाया और छींटकर बर्बाद भी किया. यहां उपद्रव मचाने के बाद हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र में चला गया. हाथियों ने गांव से शहर तक मचाया मचाया, जिससे ग्रामीण डरे-समहे हैं.
झाटीझरना में हाथी ने दो घरों को तोड़ा, धान खाया
गालूडीह थाना क्षेत्र में बंगाल सीमा से सटी बीहड़ पंचायत झाटीझरना में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. सिदरीआम गांव में विजय सिंह के घर को हाथी ने तोड़कर अंदर रखा धान खा लिया. घटना मंगलवार रात की है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने मिट्टी का एक घर और एक पक्के के घर को तोड़ दिया. सूचना पाकर बुधवार की दोपहर में वन विभाग की टीम गांव पहुंची. प्रभावित परिवार से मिलकर मुआवजा फॉर्म दिया. वन विभाग ने कहा कि फॉर्म भरकर जमा करें, क्षतिपूर्ति राशि मिलेगी. ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी इसी इलाके में रात से विचरण कर रहा है, जो गुस्से में है. हाथी गांवों में नुकसान पहुंचा रहा है. कई किसानों की फसल को क्षति पहुंची है. पहले बाघ और अब हाथी से इलाके के लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है