चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा मुंडा टोला में सोमवार की रात दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने आलू, प्याज, गोभी, टमाटर व केले के पौधों को बर्बाद कर दिया. गांव के मंगल मुंडा ने पहली बार आलू की फसल लगायी थी. मंगल की पत्नी ने बताया कि पश्चिम बंगाल से ज्योति आलू का बीज मंगाया था. वह काफी कीमती होता है. आलू के पौधे लगाने के बाद पति-पत्नी ने खूब पसीना बहाया. पानी दिया, खाद दी. आलू का पौधा तैयार होने की स्थिति में पहुंचा, तभी हाथियों ने खेत में घुसकर बर्बाद कर दिया. किसान मंगल व उनकी पत्नी ने बताया कि निजी तौर पर सिंचाई की व्यवस्था कर पहली बार आलू की खेती की थी. आलू की फसल काफी अच्छी हुई. क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हुए. क्षेत्र के अन्य किसान अगले वर्ष से आलू की खेती करने का निश्चय लिया था. किसान मंगल मुंडा के सपने को जंगली हाथियों ने चकनाचूर कर दिया.
दूसरी ओर कुनाराम मुंडा के खेत में लगे आलू, प्याज, गोभी, टमाटर के फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. केले के पौधों को नष्ट किया. खटिया तोड़ दी. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात दो जंगली हाथी गांव में घुसे थे.बादाम की खेती करने वाले किसान हुए चिंतित
गांव के कुछ किसानों ने बादाम की खेती की है. किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है. सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची. प्रभावित किसानों को मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया. जल्द से जल्द वन विभाग कार्यालय पहुंचकर आवेदन जमा कराने को कहा, ताकि मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा सके.बहरागोड़ा : हाथी के हमले से एक की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत के बामडोल-गोहालडीह के बीच झाड़ीनुमा जगह में जंगली हाथी के शरणागत रहने से गांव दहशत में है. सोमवार से लेकर मंगलवार की सुबह तक वन विभाग की टीम गांव परिसर में तैनात रही. मगर हाथी को भगाने में असफल रही. मंगलवार को गांव में सन्नाटा छाया रहा. लोग अपने घरों से नहीं निकले. स्थानीय लोग डरे सहमे हुए हैं. स्थानीय लोग वन विभाग से हाथी भागने तथा गांव को सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. जानकारी हो कि उक्त जगह पर सोमवार को बकरी के लिए पत्ता लाने गये मंगलू नायक हाथी के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उसके बाद से गांव के लोग सदमे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है