15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : यूसिल प्रबंधन ने अस्थायी सफाई कर्मियों की मांगों पर सहमति जतायी

जादूगोड़ा. घंटों चली बैठक में तुरंत कार्रवाई का आश्वासन मिला

जादूगोड़ा. अस्थायी सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर बुधवार को यूसिल प्रबंधन और मुखी समाज विकास समिति के बीच अहम बैठक हुई. इसमें समिति के जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी ने सफाई कर्मियों की मांगों को रखा. कई घंटे तक मंथन के बाद प्रबंधन ने सभी मांगों को मान लिया. इसपर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया. लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं और समय पर भुगतान की मांग कर रहे सफाई कर्मियों को बैठक में बड़ी राहत मिली है. टिकी मुखी ने कहा कि यह जीत मजदूरों की एकजुटता का परिणाम है. अब उन्हें उनका अधिकार समय पर मिलेगा. बैठक में यूसिल प्रबंधन से राकेश कुमार, डीजीएम, आर.के. सिंह, आइइ/एचआर, डीके मंडल, डिप्टी सुप्रिटेंडेंट (सिविल), अभिषेक कुमार, असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट (सिविल) व प्रतिनिधि टिकी मुखी, जिला उपाध्यक्ष, मुखी समाज विकास समिति, विकास मुखी, राजेश मुखी, रिंकू मुखी शामिल थे.

सफाई कर्मियों को मिला आश्वासन

इएल भुगतान :

15 दिनों के भीतर कर्मियों को इएल का बकाया पैसा मिलेगा

आवश्यक सामग्री :

माइंस में कार्यरत सफाई कर्मियों को कपड़ा, साबुन, जूता, मास्क व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराये जायेंगे

समय पर वेतन :

अब मजदूरों का भुगतान हर माह की 10 तारीख तक ठेकेदार अनिवार्य रूप से करेंगे.

कठोर प्रावधान :

ठेकेदार समय पर भुगतान नहीं करता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई होगी.

अन्य मांगें :

सफाई कर्मियों की बाकी जायज मांगों को पूरा करने पर सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel