13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम में ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने जाम की सड़क

East Singhbhum Road Accident: पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र के हाता–तिरिंग NH-220 पर भारी वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा और रफ्तार नियंत्रण की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी है.

East Singhbhum Road Accident, पूर्वी सिंहभूम, (संजय सरदार, हाता): पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र स्थित हाता–तिरिंग (ओडिशा सीमा) के एनएच-220 के चांपीडीह में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया. भारी वाहन की चपेट में आने से राजनगर थाना क्षेत्र के रूपा नाचना के रहने वाले लक्ष्मण महाकुड़ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

ससुराल जा रहा था युवक, धर्मकांटा के पास हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक लक्ष्मण महाकुड़ अपने घर से होंडा साइन मोटरसाइकिल (JH-05 CE-6094) पर सवार होकर ससुराल हांड़ीयान जा रहा था. इसी दौरान चांपीडीह धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार वाला भारी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Also Read: बोकारो में बाइक चोर गिरोह का खेल खत्म, मुख्य सरगना समेत 3 धराये, चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद

ग्रामीणों का हंगामा, सड़क जाम

हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा और भारी वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. जाम के कारण दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.

पुलिस ग्रामीणों को कर रही है समझाने की कोशिश

सूचना मिलते ही पोटका और कोवाली थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार को अपनी चपेट में लेने वाला भारी वाहन थाने में सरेंडर कर चुका है. मामले की जांच जारी है.

Also Read: Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel