12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है ””दीपावली””

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को दीपावली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 12वीं की छात्रा इशिका कर ने दीप प्रज्वलित कर की.

घाटशिला.

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को दीपावली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 12वीं की छात्रा इशिका कर ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद विद्यार्थियों ने दीपावली थीम पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कक्षा 9वीं की अनुष्का पॉल, अंजलि जैन और मौसम रुद्र ने प्रेरक सुविचार प्रस्तुत किये. वहीं, कक्षा 8वीं की अराध्या गोयल ने भाषण व कक्षा तृतीय से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किये. परीक्षा प्रभारी भास्कर चंद्र गोराई ने हरित और सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश देते हुए पटाखों से होने वाले दुष्प्रभावों पर जागरूक किया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रसेनजीत कर्मकार के मार्गदर्शन में हुआ. मौके पर अनूप कुमार पटनायक, एसआर दत्ता, सुजाता वर्मा समेत सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिवाइन स्कूल में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता

घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित डिवाइन कॉन्वेंट सक्सेस अकादमी में शनिवार को दीपावाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षिका खुशबू और बिनीता ने किया. विद्यार्थियों ने अपनी कला और सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य एम महापात्र ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में टीम भावना, सृजनशीलता और भारतीय परंपरा के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती हैं. प्रतियोगिता में शुभाशीष, गौरव और विशाल की टीम ने प्रथम, तृषा और श्रीजा ने द्वितीय व फिरोज और मधुमिता ने तृतीय स्थान प्राप्तं करने पर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel