17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : प्राथमिक बच्चों को नहीं मिलता एमडीएम, भवन, बेंच, पोशाक, साइकिल से वंचित

घाटशिला : जेसी हाई स्कूल पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष, स्कूल प्रबंधन समिति ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

घाटशिला. घाटशिला के जेसी हाई स्कूल (अल्पसंख्यक भाषीय) का बुधवार को अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष डॉ प्राणेश सॉलोमन ने दौरा किया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने स्वागत किया. विद्यालय से जुड़ीं समस्याओं और शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की. उपाध्यक्ष ने विद्यालय के दो भवन का निरीक्षण किया. तापस चटर्जी ने बताया कि जिले में किसी अल्पसंख्यक विद्यालय को प्लस टू का दर्जा नहीं दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है.

भाषाई अल्पसंख्यक विद्यालय को प्लस 2 का दर्जा देने की मांग:

विद्यालय प्रबंधन समिति ने आयोग के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. भाषाई अल्पसंख्यक विद्यालयों से जुड़ीं समस्याओं के समाधान की मांग की. बताया कि जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय लगभग 100 वर्ष पुराना है. सरकार से मध्याह्न भोजन की सुविधा केवल पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दी जाती है. शिशु कक्षा से चतुर्थ कक्षा तक के बच्चों को वंचित रखा गया है. पांचवीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बांग्ला पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं करायी जाती हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति अपने संसाधनों से बंगाल से खरीद कर उपलब्ध कराती है. राज्य सरकार से भवन, डेस्क-बेंच, पोशाक, साइकिल आदि नहीं मिलती है. ज्ञापन के माध्यम से प्राथमिक कक्षा (एक से चतुर्थ) को सरकारी मान्यता देने व उच्च विद्यालय को प्लस 2 का दर्जा की मांग की गयी. मौके पर बीडीओ यूनिका शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपनाथ तिवारी, प्रबंधन समिति के सदस्य नीलू दत्ता, शमशेर खान समेत अन्य उपस्थित थे.

अल्पसंख्यकों को आइआइटी, जेइइ व नीट की तैयारी करायेगी सरकार

घाटशिला. झारखंड सरकार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्राणेश सॉलोमन और आयोग के सदस्य रंजीत मल्लिक बुधवार को घाटशिला और मुसाबनी के दौरे पर पहुंचे. उपाध्यक्ष मऊभंडार स्थित निदेशक बंगला पहुंचे. उन्होंने एचसीएल अधिकारियों व उपस्थित लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में सेवानिवृत्त अल्पसंख्यक कर्मियों के आश्रितों को रोजगार में प्राथमिकता देने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने व जेसी स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति, बांग्ला भाषा के किताब जैसे मुद्दों पर बात रखी. आयोग ने अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना. प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आइआइटी, जेइइ और नीट की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोलने की योजना पर सरकार काम कर रही है. एसटी वर्ग के लिए यह पहल शुरू हो चुकी है. समिति का नियमित पुनर्गठन आवश्यक है, ताकि लंबे समय तक एक ही व्यक्ति सदस्य न बना रहे. इस मौके पर जेसी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, शेख शमशेर, मारिया दास, संजय तिवारी, पोलटु सरदार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel