36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घर में डेटोनेटर बम फेंका, एक घायल, बाल-बाल बचा परिवार

घर में डेटोनेटर बम फेंका, एक घायल, बाल-बाल बचा परिवार

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित दिगड़ी गांव के एक घर में रविवार की देर रात विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. तेज आवाज से पूरा गांव दहल उठा. गांव में अफरा-तफरी मच गयी. घटना में ग्रामीण विभूति कैवर्त घायल हो गया. विभूति ने बताया कि रविवार की रात अपनी पत्नी विमला कैवर्त, बच्चे तारा कैवर्त और चिंटू कैवर्त के साथ घर में सो रहा था. इस दौरान किसी ने मेरे पूरे परिवार की हत्या के इरादे से घर में डेटोनेटर एक्सप्लोसिव विस्फोटक (बम) फेंका गया. गनीमत रही कि विस्फोट में पूरा परिवार बाल-बाल बच गया. बम विस्फोट के बाद आस-पास देखा, लेकिन अंधेरे के कारण कुछ नहीं दिखा. विस्फोट के कारण मकान का एस्बेस्टस टूट गया. घर के अंदर रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गये.

उन्होंने बताया कि उलदा पंचायत के दिगड़ी सह आस पास के गांवों में डेटोनेटर एक्सप्लोसिव गैर कानूनी तरीके से सप्लाई किया जा रहा है. कुछ लोग डेटोनेटर का इस्तेमाल सुवर्णरेखा नदी में मछली मारने के लिए करते हैं. यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. इसकी जांच होनी चाहिये. पूर्व में एसपी ने छापामारी कर दिलड़ी गांव से भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किया था. उन्होंने जादूगोड़ा थाना प्रभारी के पास आवेदन देकर कार्वावाई की मांग की है. दिगड़ी गांव का प्रखंड घाटशिला है, पर नदी पार होने के कारण थाना जादूगोड़ा थाना पड़ता है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel