12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बरसात में सड़क डूबने से ग्रामीण परेशान, पुलिया निर्माण की मांग

मांगें नहीं मानीं, तो सड़क निर्माण रोकेंगे व मतदान बहिष्कार करेंगे

जादूगोड़ा. मुसाबनी की माटीगोडा पंचायत के दिगड़ी मोड़ से फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बंकाई-कोतोपा तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग के तहत जारी है. कार्य में पांच बड़े और छोटे पुलिया शामिल हैं. शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क में बन रहे बड़े पुलिया के निर्माण में देरी को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि लगभग छह महीने पहले इस पुलिया के पुनरीक्षण प्राकलन (रिवाइज्ड एस्टीमेट) को कार्यपालक अभियंता द्वारा मुख्य अभियंता (रांची) को भेजा गया था, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान आसपास के जंगलों और झरनों का पानी तेजी से बहता है, जिससे छोटे पुलिया डूब जाते हैं और सड़क आवागमन पूरी तरह ठप पड़ जाता है. इससे स्कूली बच्चों, बीमारों और आम लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क को चौड़ा किया जाए और सभी पुलियों को बड़े आकार में बनाया जाए, ताकि बरसात में सड़क और पुल सुरक्षित रहें. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क निर्माण कार्य रोक देंगे और घाटशिला उपचुनाव में फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बूथ संख्या 231 (नेत्रवेरा) पर मतदान का बहिष्कार करेंगे. ज्ञापन देनेवालों में लक्ष्मण बांद्रा, शिव बांद्रा, नारायण बेसरा, मनोरंजन भूमिज, दुमड़ी बांद्रा, सोमराई बांद्रा और कांति कुई सहित कई ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों ने उपायुक्त से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया, ताकि वर्षों से लंबित यह सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक और समय पर पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel