21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मुसाबनी में डिग्री कॉलेज भवन का शिलान्यास 23 को : विधायक

मुसाबनी पहुंचे सोमेश सोरेन, कार्यकर्ता ने किया स्वागत

मुसाबनी. उप चुनाव में जीत के बाद नव निर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन मंगलवार को मुसाबनी पहुंचे. मुसाबनी नंबर एक स्थित झामुमो कार्यालय में प्रखंड कमेटी ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, वरिष्ठ झामुमो नेता कान्हू सामंत व कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि उन्हें सभी जाति, धर्म के सहयोग से जीत का आशीर्वाद मिला है. वे अपने बाबा के अधूरे सपनों को साकार करेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि बहुत जल्द प्रखंड स्तर पर समीक्षा बैठक सह वन भोज का आयोजन होगा. सबसे अधिक वोट से पार्टी को लीड कराने वाली बूथ कमेटी को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा 23 नवंबर को 32 करोड़ की लागत से मुसाबनी में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि पूजन होगा. उक्त कॉलेज मुसाबनी नंबर 3 हरिजन बस्ती के समीप 12 एकड़ भूमि पर बनेगा. बहुत जल्द इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि का पेच को सुलझा कर शिलान्यास किया जायेगा. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य शंकर चंद्र हेंब्रम, झामुमो नेता जगदीश भकत, सौरभ चक्रवर्ती, चौधरी उमेश सिंह, सोमाय सोरेन, तुषारकांत पातर, अशोक सोरेन, चंदन माहली, रामचंद्र मुर्मू, काली पद गोराई, अब्दुल मोहित समेत कई झामुमो नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे

घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन मंगलवार को फूलडुंगरी स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने काला सरकार की अगुवाई में माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं ने चांडिल बायीं नहर से नरसिंहपुर-बालिगुमा तक नहर की खराब स्थिति की जानकारी दी. विधायक ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं को समझेंगे. क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत रखने का आह्वान किया.

मौके पर कालीपद गोराई, जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, काजल डॉन, अमित राय, गोपाल कोईरी, आनंद गोयल, सौरभ चक्रवर्ती, सुरेश महाली, चंचल सरकार, कमल दास, मुखिया प्रफुल्ल हांसदा, पंसस छाया रानी साव, बाबूलाल मुर्मू, मेघ राय हांसदा, विकास मजूमदार, रहमत अंसारी, शेख शाहिद, गुड्डू, सुनीता दलाई, फरीदा खातून, रितु कालिंदी, सावित्री सोरेन, नीलिमा धवरीया, अमर पूर्ति, सुशील मार्डी, सुनील मुर्मू, सनातन भकत आदि मौजूद थे.

सोमेश ने गालूडीह में बैठक कर चाय पर चर्चा की

विधायक सोमेश सोरेन ने गालूडीह बस स्टैंड चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चाय पर चर्चा की. क्षेत्र की स्थिति, समस्या और संगठन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी को कोई समस्या हो, तो सीधे मुझे या पार्टी के पंचायत, जोनल और प्रखंड के नेताओं के माध्यम से बात पहुंचायें. हर हाल में काम होगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, दुलाल हांसदा, रतन महतो, मंटू महतो, बबलू हुसैन, निखिल महतो, अवनी महतो, मंगल सिंह, हुडिंग सोरेन, भादो हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel