मुसाबनी.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सोमवार को मुसाबनी की पारुलिया पंचायत में आदिम जनजाति बहुल घीभांगा टोला पहुंचे. यहां ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना. यहां घीभांगा, धनियाबेड़ा, छोलागोड़ा, तेलीमारा, लेंजोबेड़ा के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. घीभांगा के बोरा सबर ने टोला में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार की समस्या रखी. उन्होंने कहा टोला में सात सबर परिवार रहते हैं. बिजली नहीं होने से परेशानी है. मोबाइल चार्ज करने एक किमी दूर जाना पड़ता है. टोला की जलमीनार का पानी पीने योग्य नहीं है. मजबूरी में नाले का पानी पीते हैं. सबरों का जाति प्रमाण प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या को रखा. डीसी के साथ आकांक्षी जिला के प्रमुख अभिषेक झा, बीडीओ सह सीओ पवन कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के एइ चैतन्य मिश्रा, बीइइओ तेजिंदर कौर, बीपीआरओ संपद भुइयां, प्रखंड समन्वयक श्वेता कुमारी, प्रखंड पंचायती राज समन्वयक अमित कुमार यादव, पंचायत के मुखिया नदी गागराई, पंसस हरि शरण महाकुड़, बीपीएम सूरज पूर्ति, बीपीओ राजेश श्रीवास्तव, प्रधान सहायक मंगल हांसदा, मोहम्मद जुनैद, महिला पर्यवेक्षिका राखी दास, मंजू सामड, सहदेव मुंडा, प्रभारी बीएओ सत्यनाथ सरदार, पंचायत सचिव श्रीपति महतो, विश्वजीत दे, मानसी प्लस की किरण बेसरा, आंगनबाड़ी सेविका आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

