21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : छोलागोड़ा-बाकुलचंदा सड़क पर बड़ा गड्ढा से दुर्घटना का खतरा

डुमरिया : इस बार अत्यधिक बारिश के कारण सड़क की मिट्टी कट गयी

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में छोलागोड़ा-बाकुलचंदा मुख्य सड़क पर कुंडालुका गांव में तालाब के पास बड़ा गड्ढा बन गया है. इससे हादसे का खतरा है. इस बार अत्यधिक बारिश के कारण सड़क की मिट्टी कट गयी है. प्रशासन ने अबतक दुरुस्त नहीं किया है. दुर्घटना से बचने के लिए वहां किसी तरह का इंडिकेटर (संकेतक) भी नहीं लगाया गया है. सबसे अधिक परेशानी रात में चलने वाले वाहनों को होती है. गड्ढा दूर से नहीं दिखता है. नजदीक आने पर अचानक विशाल गड्ढा दिखता है. इसी रास्ते से केंदुआ पंचायत के बांकीशोल व खैरबनी पंचायत के लोग आवागमन करते हैं. भारी वाहनों की आवाजाही बंद: ग्रामीणों ने बताया इस साल भारी बारिश से एक गड्ढा बन गया है. ग्रामीण श्रमदान से इसे दुरुस्त नहीं कर सकते हैं. बड़ा गड्ढा होने के साथ ढलान काफी है. गड्ढे के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बंद है. यह सड़क जर्जर हो गयी है. कुछ साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था.

नहर पर बनी पुलिया की ढलाई टूटी

चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत के गोविंदपुर से ग्रामीण क्षेत्र जुगीतोपा तक सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना से नहर का निर्माण चल रहा है. ठेका कंपनी श्री प्रकाश एसोसिएट्स पर कार्य में लगातार अनियमितता का आरोप लग रहा है. इसकी शिकायत पदाधिकारियों से करने के बावजूद सुधार नहीं है. इस बीच कांकड़ीसोल में नहर पर बनी पुलिया की एक छोर पर ढलाई टूट गयी. इसपर किसी की नजर ना पड़े, इसके लिए संवेदक ने ढलाई को उखाड़ दिया. वहीं, मुरुम डालकर सड़क को समतल कर दिया. गोविंदपुर से जुगीतोपा तक नहर की कमोबेश यही स्थिति है. लगभग हर जगह नहर टूट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel