घाटशिला. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 59वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत 3 नवंबर को आइसीसी इकाई में हुई. उद्घाटन के अवसर पर कार्यकारी निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य, विभागाध्यक्ष तथा यूनियन पदाधिकारी भी मौजूद थे. दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से समारोह का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सेठी ने अपने संबोधन में कहा कि एचसीएल देश की एकमात्र एकीकृत तांबा उत्पादक कंपनी है, जो कई दशकों से भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने आइसीसी इकाई के समर्पित कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन की बदौलत इकाई ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और भविष्य में और भी ऊंचाइयां प्राप्त कर सकती है. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही, एचसीएल की आरोग्यदायिनी योजना के तहत नर्सिंग कोर्स के लिए चयनित छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किये. उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही सप्ताहभर चलने वाले स्थापना दिवस उत्सव की शुरुआत भी हुई. इसके अंतर्गत सुरदा माइंस, केंदाडीह माइंस और मुसाबनी प्लांट की टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके अलावा कर्मचारियों के लिए कैरम एवं चित्रकला प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम भी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

