पटमदा.पटमदा प्रखंड कार्यालय से सात किलोमीटर दूर हरिसाधना आश्रम दगड़ीगोड़ा में मंगलवार को पहला बैशाख के मौके पर श्रीश्री जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर निर्माण एवं गोपालपुर गांव निवासी गिरिजा प्रसाद मिश्रा की जमीन पर मौसीबाड़ी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. पुरी के जगन्नाथ मंदिर से आये पुरोहित काजल षाड़ंगी एवं सहयोगी बासुदेव मिश्र, भोलानाथ त्रिपाठी, मिथिलेश तिवारी व इंद्रजीत मिश्रा ने भूमिपूजन संपन्न कराया. इस धार्मिक अनुष्ठान में पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु शामिल हुए. कमेटी के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी व खीर भोग का वितरण किया गया. सांसद प्रतिनिधि सानंद प्रधान ने जगन्नाथ मंदिर के शीर्ष में स्थापित होने वाले चक्र सहित त्रिशूल दान करने की घोषणा की.
मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन
कार्यक्रम में जंबु वाले बाबा, अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद मिश्रा, शंभूदास बाबाजी, श्रीमंत मिश्रा, मृत्युंजय महतो, पंचानन दास, भीष्मनाथ महतो, रामनाथ सिंह, शरत सिंह सरदार, जगदीश प्रसाद मंडल, वृंदावन दास, जवाहर लाल मिश्रा, गुणधर घोषाल, हराधन घोषाल, प्रदीप महतो, मुकेश अग्रवाल, कृपासिंधु महतो, प्रेमचांद महतो, ईशान चंद्र गोप, शिशुपाल सिंह, नगेन गोप, पंचानन मिश्रा, भास्कर माहली, गणेश महतो, अनंत मिश्र, केदारनाथ माझी, बिरिंची महतो, आशुतोष महतो, नवीन सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.मंदिर निर्माण में 35 से 40 लाख रुपये होंगे खर्च
श्रीश्री हरि साधना आश्रम दगरीगोड़ा के संत शंभू दास बाबाजी ने बताया कि जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर एवं गोपालपुर गांव में मौसीबाड़ी निर्माण में 35 से 40 लाख रुपये खर्च होंगे. मंदिर निर्माण के लिए भक्तों द्वारा डोनेशन देने का काम भी शुरू हो चुका है. इसके साथ साथ दीघा कांति के कारीगर द्वारा महाप्रभु जगन्नाथ का रथ तैयार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है