10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbum News : नागरिकों को मौलिक अधिकार देता है संविधान : डॉ सुमंत सेन

यामिनीकांत शैक्षणिक संस्थान में संविधान दिवस पर क्विज आयोजित

गालूडीह.

सालबनी स्थित यामिनीकांत शैक्षणिक संस्थान में बुधवार को संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ सुमंत सेन, प्राचार्य डॉ आर श्रीकांत नायर, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह और डॉ पूनम कुमारी ने अपने विचार रखते हुए संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला.कहा कि संविधान मानवाधिकार का रक्षक है. इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने संविधान पर आधारित गीत प्रस्तुत किया. सीमा निखत, स्वीटी कुमारी तथा आशा कर्मकार ने पीपीटी के माध्यम से संविधान की विशेषता को प्रस्तुत किया. जेकेएम डिग्री कॉलेज के गणेश कर्मकार ने संविधान पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षु सिंगो मार्डी ने भी विचार रखे.

क्विज में डी ग्रुप को मिला पहला स्थान

मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डी ग्रुप ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान समूह सी ग्रुप और तृतीय स्थान समूह ई ग्रुप ने प्राप्त किया. मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी कर्ण ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सचिव नारायण प्रसाद, निदेशक डॉ सुमंत सेन, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ आर श्रीकांत नायर, डॉ पूनम कुमारी, डॉ पूनम कुमारी कर्ण, डॉ नंदन दास, व्याख्याता सुशांति कुमारी, कविता धारा, प्रीति कुमारी, अंगना सरकार, पूनम टुडू, अनीता महतो, डुली, साकरो मुर्मू , विनीता टुडू, प्रमित सीट, विवेक रंजन कुईला ,अन्नू कुमारी तथा सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे. कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel