8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गोदामों के मरम्मत कार्य समय पर पूरा करें संवेदक : डीएसओ

पोटका : डीएसओ ने गोदामों के मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण

पोटका. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो जुल्फिकार अंसारी ने गुरुवार को पोटका प्रखंड में राज्य खाद्य निगम के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुराने और जर्जर हो चुके 1000 एमटी, 500 एमटी, तथा 250 एमटी क्षमता के गोदामों की मरम्मत का जायजा लिया. कार्य की धीमी गति को देखकर डीएसओ ने संवेदकों को चेतावनी दी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी गोदामों की मरम्मत निर्धारित समय सीमा और निर्माण गुणवत्ता के अनुसार किया जाये. अन्यथा जिम्मेदार संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. घटिया स्तर की मरम्मत पर अधिकारियों ने नाराजगी जतायी. जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण व गोदाम निरीक्षण के बाद डीएसओ ने हल्दीपोखर पूर्वी और गंगाडीह पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारका प्रसाद गुप्ता और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की दुकानों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकान में खाद्यान्न स्टॉक, भंडार पंजी, बिक्री पंजी और टोल फ्री नंबर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की.

डीएसओ ने दुकानदारों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर खाद्यान्न, धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण सुनिश्चित करें. निरीक्षण में सीओ निकीता बाला और सहायक अनिल कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel