बरसोल. खंडामौदा केसीसी संस्कृत प्रावि में 80 बच्चे अध्यनरत हैं. यहां बच्चे जमीन पर दरी बिछा कर बैठते हैं. स्कूल की चहारदीवारी नहीं है. इसके कारण रात को शरारती तत्वों का जमावड़ा लगता है. प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति ने बताया स्कूल में चहारदीवारी व शौचालय नहीं है. रसोइघर की हालत जर्जर है. छत से पानी टपकता है. बड़ी मुश्किल से रसोइया खाना बनाती हैं. दुर्भाग्य की बात है कि बच्चों की समस्या को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. बच्चों के भविष्य को देखते हुए पढ़ाई के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

